सुकमा. सुकमा बस्तर के कुछ जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 बताई जा रही है। सुकमा, छिंदगढ़, मलकानगिरी में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं। जानकारी के मुताबिक, जैसे ही भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए वो अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र जगदलपुर से 34 किमी दूर था।
हालांकि इस भूकंप में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह 11. 17 को अचानक तेज भूकंप के झटके सुकमा में महसूस किए गए। लोगों के मुताबिक दुकानों के काउंटर और खुर्सी हिलने लगी। यहां तक कि दुकानों और घर के शीशे की हिलने की आवाज सुनाई दी। झटके के बाद एकाएक लोगों को समझ में नहीं आया और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।