मुंबई: अमेरिका-चीन में पहले चरण की ट्रेड डील के बाद शेयर बाजार में गुरुवार को तेज़ी रही गुरुवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर रहा, कारोबार की शुरुआत में तेजी के बाद दिन के कारोबार में गिरावट दर्ज की गई. बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 59.83 अंक चढ़कर 41932.56 अंकों तक पहुंच गया था वहीं निफ्टी 12355.50 के आंकड़ों पर था. कारोबार के शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी उछाल के साथ खुले थे. सेंसेक्स में 137.21 अंकों की उछाल हुई थी और सेंसेक्स 42,006.38 के रिकॉर्ड अंकों पर पहुंच गया था वहीं निफ्टी 12,377.80 के आंकड़ों पर काम कर रहा था.
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा 5.44 प्रतिशत की गिरावट रही. इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी 1.21 तक प्रतिशत गिर गए. इसके विपरीत, हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन, मारुति, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, बजाज ऑटो और अल्ट्राटेक सीमेंट 2.58 प्रतिशत तक लाभ में रहे. विश्लेषकों का मानना है कि चीन और अमेरिका के पहले चरण के व्यापार समझौते में शुल्क वापसी की बात शामिल नहीं होने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई और बाजार रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया.