क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया दंतेवाड़ा के दिव्यांग मड्‌डा राम का वीडियो, लिखा- यह मेरे दिल को छू गया

मड्‌डा राम दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण विकासखंड के बेंगलुर पंचायत में रहता है। कक्षा 7वीं में पढ़ने वाले इस लिटिल मास्टर को क्रिकेट बेहद पसंद है। अक्सर दोस्तों के साथ स्कूल के ग्राउंड में वह क्रिकेट खेलता है। पोलियो की वजह से उसके पैरों का विकास नहीं हो सका, मगर अब अपनी कमजोरी को यह बच्चा अपने हौसलों से हरा चुका है। मड्‌डा के पिता डोमा राम किसान हैं। गांव में एक छोटी सी झोपड़ी में यह आदिवासी परिवार रहता है।

कुछ वक्त पहले मड्‌डा का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ था। यही वायरल वीडियो सचिन तेंदुलकर के पास पहुंचा। सचिन के ट्वीट के बाद इस पर देश के कई लोगों ने रिएक्ट किया। कैलेंडर फोटो शूट के लिए मशहूर फोटो ग्राफर अतुल कासबेकर ने इसपर सचिन से कहा कि, चलिए इस मास्टर से मिलते हैं, तस्वीरें मैं खींच लूंगा।

 

Leave a Reply