रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं महिला एवं बाल विकास अनिला भेंडि़या ने बेटियों को राष्ट्रीय बालिका दिवस की दी बधाई

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटियों को बधाई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि यह दिन हमें नारी शक्ति की याद दिलाता है। आज ही के दिन हमें इंदिरा गांधी के रूप में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री मिली थी। आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, लेकिन आज भी लैंगिक भेदभाव और महिलाओं के प्रति अत्याचार की घटनाएं सामने आती रहती हैं। श्री बघेल ने कहा कि आज समाज को अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है। बेटियों के सशक्तिकरण के साथ हमें आज उन्हें सुरक्षित और सहज माहौल देने की भी जरूरत है। जिससे वह घर-परिवार के साथ देश-प्रदेश की उन्नति में भी सहभागी बन सके। बेटियों को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, और सुरक्षित माहौल देना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडि़या ने सभी बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई दी 

anila-bhediya

महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडि़या ने सभी बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि बेटियों के अधिकारों को लेकर जागरूकता और उन्हें आगे बढ़ने के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए हम हर साल राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाते हैं। समाज में आज भी बालिकाओं के प्रति असमानता, लिंग भेद, भू्रण हत्या, कम उम्र में शादी और पढ़ने-बढ़ने का समुचित अवसर न मिलने जैसी कई कुरीतियां दिखाई देती हैं। सरकार ने लैगिंक असमानता और अपराधों की रोकथाम और पीडि़तों की सहायता के लिए कई कानून बनाए हैं। किशोरियों और महिलाओं को जरूरत है अपने अधिकरों को जानने और मजबूती के साथ खड़े होने की। श्रीमती भेंडि़या ने कहा कि बेहतर और प्रगतिशील समाज का निर्माण तभी हो सकता है जब हम बेटियों भी समान अवसर उपलब्ध कराएं।

 

Leave a Reply