रायपुर. राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एक बार फिर मौसम के बदले मिजाज ने ठंड बढ़ा दी है। इसके चलते हवाई सेवाएं भी प्रभावित हैं। गुरुवार सुबह से भी छाई धुंध और कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई। वहीं, तेज बारिश ने माैसम को और बिगाड़ दिया है। विजिबिलिटी कम होने से दिल्ली से रायपुर आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट किया गया है। दूसरी ओर सुकमा में भी खराब मौसम के चलते तीन दिन से मतदान दल फंसा हुआ है।
राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में दो दिन से बारिश जारी है। कहीं रुक-रुककर तो कहीं जमकर पानी बरसा है। रायपुर में मंगलवार देर रात को थोड़ी-थोड़ी देर के लिए दो-तीन बार तेज बारिश हुई। इसके बाद बुधवार सुबह रायपुर में घना व दिनभर हल्का कोहरा छाया रहा। गुरुवार को भी सुबह से धुंध और कोहरे की चादर शहर में लिपटी रही। इसके बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई और फिर 10 बजे तक बारिश तेज हो गई। बलरामपुर जिले व आसपास के क्षेत्रों में ओले गिरने की भी संभावना है।
दिल्ली से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट नागपुर डायवर्ट
एयर इंडिया की फ्लाइट ने सुबह दिल्ली से रायपुर के लिए उड़ान भरी थी। हालांकि, घने कोहरे और धुंध के कारण उसे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं मिली। इसके बाद 8.12 बजे उसे नागपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया। रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक राकेश रंजन सहाय ने बताया कि सुबह 9 बजे तक विजिबिलिटी 1,200 मीटर हो गई। जिसके बाद उड़ान संचालन शुरू हो गया है। इससे पहले सुबह सिर्फ 200 मीटर ही थी।