रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महाशिवरात्रि के दिन एक बड़ा हादसा हो गया. शहर के खमतराई इलाके में दो मंजिला मकान गिर गया है. बताया जा रहा है कि इस मकान के पास दूसरा निर्माण कार्य किया जा रहा था. मकान के पास खुदाई कर दी गई थी. इस वजह से मकान ढह गया, आस-पास के लोगों के मुताबिक मकान के बगल में बेसमेंट के लिए 10 फीट गड्ढा खोदा गया था, इस वजह से ये हादसा हुआ. फिलहाल हादसे में किसी तरह से बड़े नुकसान की जानकारी नहीं है. ये जरूर है कि पास की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त जरूर हुई है. खमतराई थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है.
बिल्डिंग गिरने से बगल में स्थित टाइल्स की दुकान को काफी नुकसान पहुंचा है। थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि मकान पुराना है और काफी जर्जर हो चुका था। मकान गिरने से किसी को चोट नहीं आई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस दिशा में भी जांच हो रही है कि जर्जर इमारत के अंदर रेस्टोरेंट का संचालन कैसे हो रहा था। गनीमत रही कि हादसा दोपहर में हुआ। अगर शाम के समय होता तो रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारियों सहित आने वाले ग्राहकों को भी नुकसान हो सकता था।