रायपुर : राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में मानव अधिकार विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। ये कार्यशाला 7 फरवरी से होगी। कार्यक्रम में मानव अधिकारों से जुडे़ प्रत्येक पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी जायेगी। कार्यशाला में प्रदेश के पांच रेजों से आये 50 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे।
कार्यशाला का उद्घाटन 7 फरवरी को एडीजी अशोक जुनेजा द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम का समापन 8 फरवरी को सेवानिवृत्त डीजी गिरधारी नायक करेंगे। कार्यशाला में एडीजी योजना एवं प्रबंध आरके विज, लाॅ आफिसर एसएचआरसी ताजुददीन आसिफ, उमेश उपाध्याय सेके्रटरी लीगल एड सर्विसेज जेएमएफसी, सेवानिवृत्त आईपीएस आनंद तिवारी, डीआईजी जेल केके गुप्ता, एडवोकेट समीम रहमान एवं विनय शील मौजूद रहेंगे। वर्कशाप के दौरान गणमान्य वक्ताओं की तरफ से मानव अधिकार से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे।