रायपुर एयरपोर्ट पर अब आएगी ‘अपनी वाली फीलिंग’, डिसप्ले बोर्ड पर हिन्दी, अंग्रेजी के साथ होगी छत्तीसगढ़ी

रायपुर.  राजधानी रायपुर  के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से टेक ऑफ और लैंड करने वाले विमानों की पूरी जानकारी अब हिन्दी और अंग्रेजी के साथ छत्तीसगढ़ी में भी मिलेगी. एयरपोर्ट के डिसप्ले में ये नई व्यवस्था शुरू कर दी गयी है और जल्द ही उद्घोषकों को ट्रेनिंग देकर छत्तीसगढ़ी भाषा में उड़ानों की स्थिति बताने के लिए अनाउंसमेंट भी की जाएगी. एयरपोर्ट में न्यूज़ फ्लाइट इंफारमेशन डिसप्ले में हिन्दी, अंग्रेजी के साथ छत्तीसगढ़ी को भी स्थान दिया गया है जिसमें एयरलाइन, उड़ान संख्या, समय, स्थान और उड़ान की स्थिति की जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ी भाषा में उड़ान, बखत, कहां ले, कोन डहर जैसे शब्दों का उपयोग किया गया है.

मालूम हो कि फिलहाल रायपुर एयरपोर्ट  परिसर में 35 जगहों पर डिसप्ले बोर्ड लगाया गया है ताकि वहां से आने वाले हर यात्री और अन्य लोगों को विमानों की आवाजाही के बारे में सही जानकारी मिल सके. अब एयरपोर्ट के नए डिसप्ले बोर्ड पर हिन्दी, अंग्रेजी के साथ छत्तीसगढ़ी भी लोगों को दिखेगी.

रायपुर एयरपोर्ट की सुविधाओं में होगा इजाफा

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश सहाय ने न्यूज 18 को बताया कि रायपुर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में पिछले साल से काफी फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है. विदेशियों का आवागमन तो बढ़ा ही है साथ ही लोकल यात्री भी ट्रेन और बस के बजाय हवाई सफर को प्राथमिकता दे रहे है. साल 2018 में ट्रेन में एसी बोगी से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या से ज्यादा हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या थी, इसलिए जैसे-जैसे दायरा बढ़ता जा रहा है, उस तरह से सुविधाओं में भी इजाफा किया जा रहा है.

Leave a Reply