जयस्तंभ चौक से कोतवाली चाैक और वहां से सत्तीबाजार तक पूरी सड़क पर 4 अप्रैल तक धारा 144 लगा दी गई है। गुरुनानक चौक से शारदा चौक और वहां से तात्यापारा चौराहे तक की सड़क को भी धारा 144 के दायरे में लिया गया है। मंगलवार को प्रशासन की ओर इस बारे में आदेश जारी किए गए। अब इन सड़कों पर न तो कोई सभा हो सकेगी और न ही समारोह। किसी भी तरह का जुलूस और धरना-प्रदर्शन भी नहीं किया जा सकेगा। जय स्तंभ चौक पर शाहीन बाग की तर्ज पर रोज रात चल रहा प्रदर्शन नहीं हो सकेगा। इसी तरह शारदा चौक पर भी किए जा रहे आयोजन को कहीं और आयोजित करना पड़ेगा।
एसएसपी आरिफ शेख की ओर से जयस्तंभ चौक और शारदा चौक के आयोजन को लेकर प्रस्ताव बनाया गया था। प्रस्ताव में मालवीय रोड और सदर-सत्ती बाजार को भी पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की सिफारिश की गई थी। प्रस्ताव में कहा गया था जय स्तंभ और शारदा चौक पर विभिन्न सामुदायिक संगठनों की ओर से प्रदर्शन किए जाने से शांति सौहार्द की स्थिति असामान्य होने की पूरी संभावना है। देर रात तक भीड़ का जमावड़ा होने से ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है। अभी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसी स्थिति में बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। एसएसपी ने प्रस्ताव में इन सभी बिंदुओं का उल्लेख करते हुए प्रमुख इलाकों में धारा 144 लागू करने की सिफारिश की थी।
3 साल पहले भी लगाया था बैन
करीब तीन साल पहले भी जिला प्रशासन ने जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड और वहां से सदर बाजार, सत्ती बाजार से आजाद चौक और वहां से तात्यापारा होते हुए जयस्तंभ चौक तक जुलूस के लिए बैन लगाया था। उस फैसले के बाद किसी भी राजनैतिक, धार्मिक जुलूस के लिए अनुमति नहीं दी जा रही थी। करीब डेढ़ साल पहले बैन हटाया गया था।