रायपुर। समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित बताए गए एनजीओ (NGO) के मसले पर बीते 30 जनवरी को हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश का परिपालन सीबीआई (CBI) ने कर दिया है। सीबीआई की ओर से यह जानकारी दी गई है कि, उसकी ओर से FIR दर्ज कर ली गई है। समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित बताए गए NGO को काग़ज़ी मानते हुए हाईकोर्ट की डबल बेंच जिसमें जस्टिस प्रशांत मिश्रा और जस्टिस पी पी साहू शामिल हैं के द्वारा CBI को सात दिनों के भीतर FIR दर्ज किए जाने के निर्देश दिए गए थे।
सीबीआई के द्वारा भोपाल में FIR दर्ज की गई है। हाईकोर्ट ने बीते 30 जनवरी को सार्वजनिक किए आदेश में रेणूका सिंह समेत 12 IAS अधिकारियों पर FIR दर्ज करने के निर्देश दिए थे राज्य की ओर से भी आज रिव्यू का आवेदन दिया गया था। रिव्यू के दौरान CBI की ओर से उपस्थित ASG गोपा कुमार ने कोर्ट को बताया कि CBI इस मसले पर हाईकोर्ट के निर्देशानुसार FIR दर्ज कर चुकी है।