कोरोना वायरस के संबंध में केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल होली मिलन के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नही होंगे।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राज्य सरकारों को एडवाइजरी भेजी गई है जिसमें लोगों से भीड़-भाड़़ वाले इलाके और सार्वजनिक सभाओं से दूर रहने की अपील की गई है।
होली अपने परिवार के साथ और सावधानी के साथ मनाएं। कोरोना वायरस का इलाज अभी मुमकिन नहीं है तो जरूरी है कि इससे बचते हुए होली मनाए। कोरोना वायरस एक हैवी वायरस है, जिससे बचाव के लिए विशेष मास्क ही नहीं बल्कि साधारण मास्क भी पहनकर सावधानी बरती जा सकती है। यह वायरस खांसने, छींकने और हाथ मिलाने से फैलता है। इन हालात में सावधानी बरतने के साथ ही सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।घर में होली मनाते हुए अगर भीग गए तो धूप में बैठें।
इस बार होली घर पर चंदन, फूलों और हल्दी से खेली जाए तो बेहतर है।