रायपुर. छत्तीसगढ़ में 15 सालों पर ‘राज’ करने वाली बीजेपी को सत्ताधारी दल कांग्रेस ने फिर एक बार बड़ा झटका दिया है. सूबे की चाबी खोने वाली बीजेपी के हाथों से राज्यसभा की सीट भी निकल गई है. कांग्रेस ने बीजेपी से राज्यसभा का एक सीट छीन लिया है.
दरअसल,राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को अपने 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, छत्तीसगढ़ से कांग्रेस ने राज्यसभा के 2 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ट और देश के पूर्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल केटीएस तुलसी और फूलो देवी नेताम . नामांकन के आखिरी दिन दोनों कांग्रेस उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इधर, बीजेपी की ओर से कोई नामांकन नहीं भरा गया. माना जा रहा है कि कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाएंगें. हालांकि जीत की आधिकारिक घोषणा 16 मार्च के बाद होगी।