रायपुर, : ​​​​​​​मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायक चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी महानायक श्री चंद्रशेखर आजाद को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि श्री चंद्रशेखर आजाद ने देशप्रेम और साहस की नयी परिभाषा लिखी जिससे हजारों युवाओं को आज भी प्रेरणा मिलती है। श्री आजाद ने संकल्प किया था कि ब्रिटिश सरकार के सामने कभी घुटने नहीं टेकेंगे, आजाद हैं आजाद ही रहेंगे। श्री आजाद ने अपना संकल्प टूटने नहीं दिया और देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी। श्री आजाद के बलिदान ने हजारों युवाओं के अंदर क्रांति की ज्वाला जला दी और वे स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में सक्रिय रूप से कूद पड़े। श्री बघेल ने कहा कि श्री आजाद आज भी हजारों युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं।

स्वतंत्रता संग्राम के महानायक चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई, 1906को मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के भाबरा नामक स्थान पर हुआ। उनका जन्मस्थान भाबरा अब ‘आजादनगर’ के रूप में जाना जाता है।वचन के पक्के,  ईमानदारी , स्वाभिमानी, साहस ये सारे गुण चंद्रशेखर को अपने पिता से विरासत में मिले थे।

Leave a Reply