रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहें तलाशी अभियान में जांजगीर-चांपा तथा कबीरधाम जिले में पुलिस द्वारा 40 लाख 66 हजार रूपये की अवैध शराब जप्त किया गया है, तथा शराब तस्करी में लिप्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 वाहन भी जप्त किये गये है। पुलिस अभियान में बरामद शराब सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाया जाना पाया गया है।
जांजगीर-चांपा जिले में सारागांव तथा बम्हनीडीह थाना क्षेत्रों में पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये ग्राम कोन्हापाट में निर्माणाधीन गोदाम नुमा मकान से 792 पेटी (38016 पाव) अवैध शराब (कीमत लगभग 35 लाख) बरामद किया गया इसमें पुलिस द्वारा अपराध दर्जकर आरोपी राजू महंत, समारू महंत, मनीष सहीस को गिरफ्तार कर दो अन्य आरोपी दीपक महंत एवं राजेश पटेल की तलाश की जा रही है। कबीरधाम जिले की पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में चिल्फी एवं कुकदूर थाना क्षेत्रों में बड़ी सफलता मिली है।
चिल्फी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक वाहन में 18 पेटी शराब कीमत रूपये 94500/- एवं कुकदूर थाना क्षेत्र में दो वाहनों में 105 पेटी शराब कीमत रूपये 472500/- बरामद किया है। इस में तीन आरोपियों तथा तीन वाहनों महेन्द्रा ;ज्न्ट.300द्ध ब्ण्ळण् 22 ळ 7457 टाटा पिकअप ब्ण्ळण् 22 भ् 4367 और बोलेरो वाहन को जप्त किया है, और सभी मामलों में आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम.अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा राज्य में अपराध की रोक-थाम और अपराधियों तथा अंतर्राज्यीय तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। राज्य में पंचायत चुनाव संपन्न कराये जाने की प्रक्रिया जारी है, इसी परिपेक्ष्य में पुलिस को अपराधियों की धर-पकड़ तथा अपराध की रोक-थाम और अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिये गये है, और पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
रायपुर जिला की आबकारी टीम ने 5 पेटी देशी मदिरा मसाला कुल 45 लीटर शराब एवं स्कूटी क्रमांक Cg 04 MT 3585 जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत कार्यवाही की है।
दूसरे राज्यों की खप रही शराब संबंधी खबर को डीजीपी ने लिया संज्ञान में, दिए जांच के निर्देश
दूसरे राज्यों की शराब छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से बेचे जाने संबंधी खबर को पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच के निर्देश दिए हैं। श्री अवस्थी ने रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. आनंद छाबड़ा को तिल्दा में हरियाणा और मध्यप्रदेश की शराब खपने संबंधी खबर की जांच करने तथा 24 घंटे के भीतर जांच पूर्ण कर कार्रवाई सुनिश्चित करने और उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए।