रायपुर.COVID-19 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कोरोना वायरस से एहतियात के तौर पर रायपुर से फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है. 22 मार्च को इंडिगो की 6 फ्लाइट्स रद्द रहेंगी. इनमें 6E 245 रायपुर-इंदौर की फ्लाइट, 6E 2409 रायपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट, .6E 473 रायपुर-हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट रद्द रहेगी. इसके साथ ही 6E 2512 रायपुर-दिल्ली की फ्लाइट, 6E 252 रायपुर से कोलकाता की फ्लाइट और 6E 7263 रायपुर से कोलकाता की फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है.
COVID-19: 22 मार्च को रायपुर से 6 फ्लाइट्स कैंसिल, ऑनलाइन देना होगा बिजली बिल
