रायपुर : कांकेर जिले में हर साल होगा ’’लयांग-लयोर करसाना पण्डुम’’: श्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 9 फरवरी को कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में आयोजित ‘‘लयांग-लयोर करसाना पण्डुम’’ जिला स्तरीय शारीरिक, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हए। इस अवसर पर उनके द्वारा 79 करोड़ 64 लाख 04 हजार रूपये के 202 कार्यों का भूमि पूजन एवं 05 करोड़ 36 लाख 99 हजार रूपये के 02 कार्यों को लोकार्पण भी किया गया, साथ ही 02 हजार 202 हितग्राहियों को 11 लाख 89 हजार रूपये के विभिन्न सामग्रियों का वितरण भी किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि वार्षिक परीक्षा के बाद मार्च-अप्रैल माह में बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जायेगा। ‘‘लयांग-लयोर करसाना पण्डुम’’ में शामिल सभी युवाओं एवं छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि कांकेर जिले में हर साल इस प्रकार के आयोजन किये जाएंगे। रायपुर में आयोजित नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल की उल्लेख करते हुए उन्हांेने कहा कि इसमें 25 राज्य 06 केन्द्र शासित प्रदेश और 06 देशों के लोक कलाकारों ने अपनी लोक संस्कृति एवं कला का प्रदर्शन किया, जिससे छत्तीसगढ़ का देश और विदेश में एक विशेष पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक रूप से समृद्ध प्रदेश है, यहां की संस्कृति और प्रकृति को हमें बचाना और बढ़ाना भी है।

समारोह में कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री शिशुपाल शोरी, अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अनूप नाग, संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी, नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी, बस्तर एवं दक्षिण क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य हेमन्त धु्रव सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं छात्र-छात्राएं व आमनागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

Leave a Reply