रायगढ़ : जिले में मनाया जा रहा है विशेष ग्लूकोमा सप्ताह:आंखों की नियमित जांच से ग्लूकोमा से मिल सकती है निजात

कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी के मार्गदर्शन में 8 से 14 मार्च तक रायगढ़ सहित समस्त विकासखण्डों में विशेष ग्लूकोमा सप्ताह मनाया जा रहा है।

11 मार्च 2020 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के आरोग्यम सभाकक्ष कार्यालय में डॉं. एस.एन. केशरी द्वारा ग्लूकोमा के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि ऑखो के अंदर तरल द्रब्य एक्वस भरा होता  है। सामान्य नेत्र में इसका बहाव होता रहता है जिससे हमारे ऑखो का दाब सामान्य बना रहता है और हम अपने दैनिक जीवन के क्रियाकलाप आसानी से कर सकते हैं। किन्तु यदि एक्वस के बहाव में किसी प्रकार का रूकावट आ जाए तो हमारी आंखे दर्द के साथ लाल हो जाती है। जिससे नजरें कमजोर होने लगती है और चश्में का नम्बर तेजी से बदलने लगता है। इस स्थिति में हमें अपने आंखों की जॉच नेत्र रोग विशेषज्ञ से कराना अत्यंत आवश्यक होता है।

इसी कड़ी में अर्जुन बेहरा बरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा बताया गया कि  नशे का सेवन करने से नेरो एंगल ग्लूकोमा में तरल द्रब्य का बहाव कम होता है और दबाव बढऩे से आप्टिक नर्व में खून की सप्लाई कम हो जाती है,जिससे देखने में कठिनाई होती है। सही समय पर यदि ग्लूकोमा की जॉच हो तो यह दवा से ठीक हो सकता है साथ ही न दिखने वाले ग्लूकोमा से अपने ऑखों की रक्षा की जा सकती है। नेत्र रोग की जॉच एवं उपचार जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क किया जाता है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply