रायपुर. राजधानी रायपुर के सिलतार से अपहरण किए गए उद्योगपति प्रवीण सोमानी ने गुरुवार को सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की. सीएम बघेल ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल वापस लौटे रायपुर के व्यवसायी प्रवीण सोमानी को बधाई दी. सोमानी ने अपने परिवार के साथ सीएम बघेल से मिलने रायपुर स्थित उनके निवास पहुंचे. सीएम भूपेश ने कहा कि प्रदेश की पुलिस के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है.
प्रवीण सोमानी की सकुशल वापसी छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने प्रवीण सोमानी का सकुशल रेस्क्यू कराकर लाने वाली प्रदेश की पुलिस टीम को सम्मान करने का ऐलान किया है. डीजीपी ने दावा किया है कि उद्योगपति सोमानी का अपहरणकर्ताओं से रेस्क्यू ऑपरेशन बहुत ही सुनियोजित तरीके से किया गया. अपहरणकर्ताओं को एक रुपये भी फिरौती की रकम नहीं दी गई है. पुलिस की 60 सदस्यी टीम अलग अलग जगहों पर जांच व छापेमारी कर इस कठिन ऑपरेशन को सफल बनाया. पुलिस बीते बुधवार की देर रात प्रवीण सोमानी को लेकर रायपुर पहुंची.