प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-कैसऐन) – ६ करोड़ किसान परिवारों के खाते में पहुंचे १२ हजार करोड़ रुपये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार, २ जनवरी,  दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंचे। तुमकुर में उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त जारी की। मंच पर से ही उन्होंने टैबलेट पर बटन दबाकर ये राशि जारी की। इस दौरान पीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत आठ करोड़वें किसान के खाते में पैसा जमा किया गया। साथ ही आज इस कार्यक्रम में एक साथ देश के छह करोड़ किसान परिवारों के खाते में 12 हजार करोड़ रुपये जमा किए गए हैं।

पीएम मोदी ने कहा, ‘हर ब्लॉक और जिले से विशिष्ट उत्पादों की पहचान करने और इसके मूल्य को जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन उत्पादों की अलग पहचान उनके निर्यात मूल्य में वृद्धि सुनिश्चित करेगी। मुझे उम्मीद है कि नए साल में, उन सभी राज्यों ने जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लागू नहीं किया है। वे अपने राज्यों में किसानों की मदद करने के लिए राजनीति से ऊपर उठकर इसे लागू करेंगे। इस तरह की राजनीतिक मानसिकता ने किसानों के लाभ को लंबे समय तक चोट पहुंचाई है।’

उन्होंने कहा, देश में एक समय था जब सरकार द्वारा गरीब लोगों के लिए भेजे गए धन का एक बड़ा हिस्सा बिचौलियों द्वारा खा लिया जाता था। गरीब के लिए एक रुपये भेजा जाता था तो सिर्फ 15 पैसे ही उसतक पहुंचते थे। बाकी के 85 पैसे बिचौलिए मार जाते थे। आज सारा धन सीधे गरीबों और किसानों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया जा रहा है।

जाने, क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-कैसऐन)

पीएम किसान सम्मान निधि योजना देश के सभी किसानों के लिए चलाई गई है |इस योजना को सरकार ने किसानों के हित में रहकर सोचा है ताकि सभी किसान ऊपर  उठ सके। यह योजना भारत के किसानों की कृषि उपकरों,बीज,खाद आदि खरीदने में सहायता करती है । और इसका उद्देश्य देश की किसानो की आर्थिक मदद करना है ।इस योजना में १२ करोड़ छोटे और मार्जिनल किसानों (जिनके पास २ हेक्टेयर से कम जमीन है),  को हर साल २000-२000  की ३ किश्तें मिलती हैं। साल में हर लाभार्थी किसान को ६ हजार रूपया सरकार द्वारा उनके बैंक खातें में सीधे ट्रांसफर किये जाते हैं।

 

 

 

 

Leave a Reply