बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा : दो पुलिसकर्मी सहित तीन की मौत पर मुख्यमंत्री ने दुख प्रकट किया

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गुरूवार रात बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में अम्बिकापुर-रामानुजगंज मार्ग पर ग्राम झींगों के समीप सड़क दुर्घटना में दो पुलिस कर्मियों सहित तीन व्यक्तियों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने तीनों मृतकों के परिवारजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है। उन्होंने बलरामपुर जिला प्रशासन को मृत व्यक्तियों के परिजनों को हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक बलरामपुर के दो आरक्षक और व्यापारी  साथ राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बासेन गए हुए थे. तीनों गुरुवार रात बाइक से राजपुर लौट रहे थे. इसी दौरान झिंगो गाव के पास सब्जी से भरी पिकअप ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जोरदात टक्कर में बाइक सवार दूर जाकर गिर गए.टक्कर इतनी भयानक थी कि एक आरक्षक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. तो वहीं दूसरे आरक्षक और एक युवक को गंभीर हालत में अंबिकापुर ले जाया जा रहा था. रास्ते में दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद पिकअप सवार मौके से भाग निकला. फिलहाल, राजपुर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Leave a Reply