COVID-19 : राहत की खबर : एम्स में भर्ती भिलाई का 33 साल का युवक और रायपुर के 68 साल का बुजुर्ग डिस्चार्ज

रायपुर. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 2 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। 68 साल के बुजुर्ग और 33 साल के युवक को एम्स से डिस्चार्ज करके घर भेजा जा रहा। प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव के 6 मामले हैं। एम्स के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ करण पीपरे ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है, हमने दो बार पॉजिटिव आए लोगों के सैंपल जांचे, दोनों बार रिपोर्ट निगेटिव आई, इसलिए उन्हें अब डिस्चार्ज किया जा रहा है। लोग कह रहे थे कि बुजुर्गों में यदि कोरोना पाया गया तो वह नहीं बचता, मगर एम्स की टीम ने 68 के व्यक्ति को भी ठीक करने में कामयाबी हासिल की। हमें उम्मीद है कि जल्द ही अन्य मरीज भी ठीक हो जाएंगे।

इस तरह ठीक किया गया कोरोना पॉजिटिव को 
डॉ. पीपरे ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम लगातार मरीजों की देखरेख कर रही थी। उनके एक्सरे, सोनोग्राफी और अन्य बेहद बारीक टेस्ट किए जा रहे थे, जिससे शरीर में हो रहे हर बदलाव का आकलन किया जा सके। हमारी टीम इसी काम में लगी थी। इसके बाद उन लक्षणों को देखते हुए उन्हें दवाएं दी जा रही थीं। हम उनकी डायट का भी ख्याल रख रहे थे। खाने-पीने की चीजों के जरिए उनके शरीर में प्रोटीन, विटामिन, और कार्बोहाइट्रेड को संतुलित किया जा रहा था। सही निगरानी की वजह से उनके शरीर के इम्यून सिस्टम को भी ताकतवर बनाया गया और अब वह स्वस्थ हैं।

बिना घर लौटे किया काम अब डॉक्टर भी होंगे क्वारैंटाइन 
डॉ. पीपरे के मुताबिक, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड के स्टाफ और डॉक्टरों की टीम हाल ही में तैयार कोरोना के आईसोलेशन सेंटर में करीब 10 दिनों से बिना घर गए काम कर रहे थे। टीम ने भारी भरकम सूट पहनकर ही पूरे काम को अंजाम दिया। मगर हिम्मत नहीं हारी। इसी का नतीजा है कि हम कोरोना के पॉजिटिव केस में सुधार ला पाए। अब 1 अप्रैल को यह टीम बदली जाएगी। जो डॉक्टर अभी कोरोना को लेकर काम कर रहे थे, उन्हें अस्पताल में ही 15 दिनों तक क्वारैंटाइन किया जाएगा। डॉक्टर और अन्य स्टाफ की भी जांच होगी, सबकुछ सामान्य होके बाद ही वह घर जा सकेंगे।

Leave a Reply