बैंककर्मियों ने लिया दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का फैसला, 31 जनवरी और 1 फरवरी को रहेंगी बैंक की सेवाए बंद

भारतीय बैंक संघ के साथ वेतन बढ़ोतरी पर बातचीत विफल रहने के बाद बैंक यूनियनों ने दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है. बैंक यूनियनों ने 31 जनवरी और 1 फरवरी को हड़ताल बुलाया है. बैंककर्मियों के मुताबिक दो दिवसीय हड़ताल के बाद भी उनकी मांगें नहीं माने जाने पर 11,12 और 13 मार्च तक फिर तीन दिवसीय हड़ताल पर रहने की घोषणा की है। उसके बाद भी अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो एक अप्रैल से वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

वेतनमान में 15 फीसद से अधिक वृद्धि की मांग को लेकर देशभर के बैंककर्मियों ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. यूएफबीयू के राज्य संयोजक सिद्धार्थ खान ने कहा, ‘एक अप्रैल से हमने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है.’यूएफबीयू वेतन में कम-से-कम 15 प्रतिशत वृद्धि की मांग कर रहा है, लेकिन आईबीए ने 12.25 प्रतिशत बढ़ोतरी की सीमा तय की है. खान ने कहा, ‘यह स्वीकार्य नहीं है.’ वेतन संशोधन को लेकर पिछली बैठक 13 जनवरी को हुई थी.

Leave a Reply