राज्य पुलिस की अवैध शराब की तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई : होली से पहले महासमुंद में 13 लाख की शराब बरामद, चंडीगढ़ से हो रही थी सप्लाई

महासमुंद. छत्तीसगढ़  की महासमुंद  पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई की है. महासमुंद की बागबाहरा पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 384 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है. मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक 2 आरोपी अभी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ से होली में खपाने के लिए यह शराब लाई गई थी. जब्त शराब की कीमत 13 लाख 80 हजार रूपये बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपियों का नाम बजरंग सिंह, नरेश कुमार, समीर ध्रुव, प्रदीप बाघ, अखिलेश मिश्रा, रामतिलक अग्रवाल, और सनत पटेल है. सभी आरोपी रायपुर मंदिर हसौद और महासमुंद के रहने वाले हैं. सभी पर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई है.

नाकेबंदी में गिरफ्तार हुए आरोपी

मामले में एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि पुलिस को एक पिकअप वाहन से शराब तेंदूकोना के रास्ते सुखीडबरी ले जाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने नाकेबंदी कर जब पिकअप को रोककर तलाशी ली तो उसमें से 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की. पिकअप में रायपुर के बजरंग मिश्रा, नरेश कुमार, प्रदीप बाघ और मंदिर हसौद के समीर ध्रुव सवार थे. सभी ने पूछताछ में बताया कि तेंदूकोने के सुखीडबरी गांव निवासी रामतिलक अग्रवाल के घर डिलीवरी देने जा रहे थे. इसके आधार पर पुलिस ने वहां भी छापेमारी कि जहां से 4 पेटी शराब बरामद किया गया लेकिन आरोपी फरार हो गया था.

Leave a Reply