कोरबा : छग व्यापम: प्रवेश परीक्षाओं की तिथि घोषित

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा वर्ष 2020 में आयोजित की जाने वाली 11 प्रवेश परीक्षाओं की सम्भावित तिथि घोषित कर दी गई है।

इसके अलावा online आवेदन की प्रारंभिक तिथि तथा अंतिम तिथि भी घोषित की गई है। सबसे पहले पीईटी की परीक्षा 8 मई, पीपीएचटी 8 मई, पीपीटी 21 मई, प्री एमसीए 21 मई, पीएटी/पीव्हीपीटी 28 मई, प्री बीएड 11 जून, प्री डीएलएड 11 जून, प्री बीएससी नर्सिंग 21 जून, प्री बीए बीएड/बीएससी बीएड 21 जून, प्री एमएससी नर्सिंग 28 जून एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग 28 जून को आयोजित किया जायेगा। परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी के लिये सीजी व्यापम के वेबसाईट का अवलोकन किया जा सकता है।

Leave a Reply