छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कार्रवाई तेज हो गई है.
कोंडागांव. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कार्रवाई तेज हो गई है. नगर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नगरपालिका के ही द्वारा सभी वार्डो में मैलाथाईन गैस का धुंआ एवं प्रोफेनाफोस एवं बैक्ट्रीनाष का छिड़काव भी किया जा रहा है साथ ही सार्वजनिक नालियों में भी ब्लीचिंग डालने की कार्यवाही की जा रही है. इसके साथ ही नगरपालिका सीमा के अंदर मुख्य बाजार में भी सब्जी खरीदने का समय निर्धारण कर दिया गया है, पुलिस जवानों ने सड़कों पर मोर्चा सम्हाल लिया है.
कोंडागांव में बिना कारणों के सड़क में घूमने वालो के खिलाफ पुलिस जवान कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही बिना मास्क लगाये घूमते पकड़े गए लोगों को मैं समाज का दुश्मन लिखा स्लोगन लिखा कागज पकड़ा कर फोटो खीच रहे हैं. पुलिस की कार्रवाई से फ़ालतू घूमने वालों में दहशत बना हुआ है.
पीठ में चिपकाया स्लोगन, जब्त हुई गाड़ी
कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए अधिकारी अब सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दिये है. सरकार के द्वारा लाक दाऊन का आदेश जारी करने और लोगो को घरो में रहने की हिदायत दी गई है बावजूद इसके लोग बेवजह सड़क में घूमते नजर आये . ऐसे लोगों को खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जा रही है नगरपालिका और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चार आटो वाहन को जब्त कर लिया गया. इसके साथ ही बेवजह घुमंतू बाअक चालकों को भी वाहन सहित थाने पर ले जाया गया. लोगों को जागरूक करने और सरकार के आदेश का पालन करने के लिए पुलिस जवानो ने के साथ आला अधिकारियो ने पुरे शहर में फ्लैग मार्च किया इस दौरान बीना मास्क लगाए घूम रहे लोगो को पकड़ कर सबने मना किया पर मैंने किसी का नहीं सूना स्लोगन लिखा कागज चिपका कर बीच सड़क में उठक बैठक लगवाया. साथ ही सरकार के आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया.