कोरबा | छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का कटघाेरा कस्बा प्रदेश में कोरोना का हॉटस्पॉट बनकर सामने आया है। कटघोरा में 7 और लोगों में गुरुवार को कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें पांच पुरूष और दो महिलाएं शामिल हैं। पिछले 20 घंटों में कोरबा में 8 नए मामले सामने आए। इससे पहले पूरे इलाके को सील कर दिया गया था। कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने नए मामलों की पुष्टि की है।
कोरबा जिले के कटघोरा में एक साथ 7 पॉजिटिव कोरोना वायरस पीड़ित मिलने पर कटघोरा को सीलबंद करने और वहां के हर व्यक्ति का टेस्ट कराने का निर्देश दिया है।
कटघोरा के लिए एक विशेष टीम बनाने के भी निर्देश दिए हैं जो पूर्णतः कटघोरा के लिए ही समर्पित रहेगी।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 9, 2020
दरअसल, रविवार को कटघोरा की मस्जिद में 16 साल के तब्लीगी जमाती में कोरोना की पुष्टि हुई थी। उसके बाद उसके संपर्क में आए करीब 200 लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया। सीधे संपर्क में आए 52 लोगों के सैंपल जांच के लिए रायपुर एम्स भेजे गए थे। एक की रिपोर्ट बुधवार देर रात आई। 52 साल के व्यक्ति को पॉजिटिव पाए जाने पर एम्स में भर्ती कराया गया था।