शराब तस्करी पर DGP की सख्ती, मंदिर हसौद टीआई को किया सस्पेंड

रायपुर. होली से पहले शराब की तस्करी को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस  के मुखिया सख्त रूख अपना रहे हैं. राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पकड़ी गई अवैध शराब मामले की गांज थाना इंचार्ज पर गिरी है. डीजीपी डीएम अवस्थी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीआई को न सिर्फ सस्पेंड कर दिया है. बल्कि उन्हें रायपुर से सीधे बस्तर पुलिस लाइन अटैच कर दिया है. शराब तस्करी की शिकायत के बाद भी त्वरित कार्रवाई नहीं करने के मामले में टीआई नरेश कांगे को सस्पेंड किया गया है.

रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम दरबा में बीते 7 मार्च को बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई थी. पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब की कीम करीब 10 लाख रुपये आंकी जा रही है. इस मामले में थाना प्रभारी पर शिकायत मिलने के बाद भी त्वरित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा था. शुरुआती जांच के बाद डीजीपी ने टीआई कांगे को सस्पेंड कर दिया है.

सीएम ने जताई थी नाराजगी
बता दें कि कुछ दिन पहले ही प्रदेश में अवैध शराब की तस्करी को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने नाराजगी जताई थी. विधानसभा में सत्ता पक्ष के घेरने के बाद सीएम ने इस मामले में सख्ती के निर्देश दिए थे. इसके बाद डीजीपी ने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री के लिए थाना प्रभारियों को जिम्मेदार बताते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी थी. इसी बीच 7 मार्च को बड़ी मात्रा में शराब मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में पकड़ी गई. इसके बाद डीजीपी ने रविवार को एक आदेश जारी करते हुए थानेदार को सस्पेंड कर दिया है.

 

Leave a Reply