दंतेवाड़ा। शुक्रवार को जिला पुलिस ने ७ आरोपियो को ४ तेंदुए की खाल के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। इन ७ आरोपियों में से २ आरोपी पुलिस विभाग से ही बताये जा रहे है। दंतेवाड़ा – गीदम इलाके के फारेस्ट रेंजर सतीश गुरला के अनुसार आरोपियों को वन विभाग की मदद से दबोचा गया है, आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल, मोबाइल फ़ोन और चाकू हथियार बरामद किये गए। वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम के अनुसार FIR रिपोर्ट दर्ज की गयी है।