लॉकडाउन का उल्लंघन करने और अपनी विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने वाले लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज करने शुरू कर दिया है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने भी लोगों को घर पर ही रहने की हिदायत दी है . साथ ही कहा कि विदेश यात्रा की जानकारी दें. बावजूद इसके कई लोग ऐसी जरूरी जानकारी छिपा रहे हैं. अब सरकार ने भी रुख सख्त अपना लिया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने और अपनी विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने वाले लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज करने शुरू कर दिया है.
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन का उल्लंघन करने और विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने के मामले में अब तक 28 मामले दर्ज कर लिए गए हैं. पिछले 24 घंटे में ये मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रायपुर में 1, धमतरी में 1, दुर्ग में 5, राजनांदगांव में 1, बालोद में 3, मुंगेली में 1, जांजगीर-चाम्पा में 1, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 6, सरगुजा में 1, बलरामपुर में 1, कोरिया में 1, सूरजपुर में 2, बस्तर में 1, कांकेर में 1, दंतेवाड़ा में 1, और बीजापुर में 1 पर मामला दर्ज किया गया है.
ऐसी रखी जा रही निगरानी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद अब राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के दौरान 25 ड्रोन और 300 कैमरों की मदद से भी 24 घंटे निगरानी करने की तैयारी की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस ( COVID-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लाॅकडाउन के दौरान इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मेनेजमेंट सिस्टम में बनाए गए वार रूम के जरिए पूरे शहर और इसके चारों तरफ से निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए 25 ड्रोन कैमरे के साथ-साथ यातायात व्यवस्था में लगे 300 कैमरों की मदद से शहर में आने-जाने वाले एक-एक वाहन पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. इन ड्रोन और कैमरों से मिले इनपुट का वार रूम में 24 घंटे सातों दिन मानिटरिंग की जा रही है.