COVID-19:छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 9 , नए मरीज़ की UK की ट्रेवल हिस्ट्री

छत्तीसगढ़ में कोरोना का एक और मरीज पाजिटिव मिला है। UK से लौटी यह महिला रायपुर की  है। महिला को रायपुर एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

दो मरीज़ो  (रायपुर तथा भिलाई ) के इलाज बाद पूरी तरह ठीक होने से अब राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 7 है । अब राज्य में रायपुर में चार, बिलासपुर, राजनांदगांव और कोरबा के एक-एक प्रकरण  हैं तथा 61  रिपोर्ट बहुप्रतीक्षित है। राज्य में 74  क्वेरेन्टीन सेन्टर है, जिसकी क्षमता 1249 है , जिसमे 167  लोग रह रहे है। जगदलपुर चिकित्सा महाविद्यालय में जाँच प्राम्भ कर दी गयी है जिसमे अब तक 19  की जाँच की जा चुकी है। 

Leave a Reply