छत्तीसगढ़ : कोरोना महामारी : राज्य में COVID-19 रोगियों की संख्या बढ़कर हुई 6 : बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट 23 है

रायपुर. एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर नितिन एन एम नागरकर से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित 3 नए मरीज़ो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । इससे प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव्ह मरीजों की संख्या 6  हो गई है।

3 में से एक मरीज रायपुर से(पुरुष ), एक मरीज दुर्ग से (पुरुष) और एक मरीज़ बिलासपुर (महिला) से है। एम्स रायपुर में इनके  उपचार की सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

राज्य में COVID -19 रोगियों की संख्या छह हो गई है।  इससे पहले , बुधवार को , रायपुर  से 26 वर्षीय एक महिला और राजनाँदगाँव के एक 26 वर्षीय व्यक्ति , हालिया विदेश यात्रा इतिहास के साथ , घातक वाइरस के लिए सकारात्मक पाए गए थे।

23 रिपोर्ट अभी बहुप्रतीक्षित है। जिनमे दुर्ग के 4 ,रायपुर के 15 ,जांजगीर चंपा के 1 , धमतरी से  2 और कांकेर से 1  सैंपल है।

Leave a Reply