मुख्यमंत्री ‘मावा बस्तर-बेरसिंता’ कार्यक्रम में हुए शामिल, बच्चों के साथ ये देश है वीर जवानों का.. गीत पर जमकर थिरके

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा  है कि विश्वास, विकास एवं सुरक्षा छत्तीसगढ़ सरकार का मूलमंत्र है। छत्तीसगढ़ सरकार इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज शाम जगदलपुर के लालबाग स्थित पुलिस कोआर्डिनेशन सेन्टर में आयोजित *”मावा बस्तर-बेरसिंता बस्तर”* कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पुलिस कोआर्डिनेशन सेन्टर में नवनिर्मित आडिटोरियम का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में विधायक जगदलपुर श्री रेखचन्द जैन, विधायक चित्रकोट श्री राजमन बेंजाम, महापौर सफिरा साहू, नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू, बस्तर संभाग के आयुक्त श्री अमृत कुमार खलखो, आईजी श्री पी. सुन्दरराज, कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली, एसपी श्री दीपक झा उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज बस्तर प्रवास के दौरान पुलिस कार्डिनेशन सेन्टर में प्रयास आवासीय विद्यालय के बच्चों के साथ रात्रि भोजन किया । मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर बच्चे काफी उत्साहित हुये। मुख्यमंत्री ने बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों का बड़ी सहृदयता से जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रयास आवासीय विद्यालय  धुरगुड़ा के बच्चों के साथ ये देश है वीर जवानों का.. गीत पर डांस किया।

 

 

Leave a Reply