रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के दायरे में रहकर घरों की लाइट बंद कर मोमबत्ती, दिया या टॉर्च जलाने की अपील की थी. कोरोना संक्रमण के खिलाफ छिड़ी जंग में लोगों ने भी पीएम मोदी का साथ दिया और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में दीया जलाकर एकजुटता का संदेश दिया. अब पीएम मोदी की इस अपील पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. छत्तीसगढ़ की सत्ताधारी दल कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी की इस अपील पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार रात ठीक 9 बजे से पहले एक ट्वीट किया. इस ट्वीट के जरिए सीएम बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी की दीया जलाने की अपील पर तंज कसा. अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जहां एक तरफ देश पूरे आत्मबल के साथ लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना (COVID-19) के खिलाफ लड़ रहा है. ऐसे में कुछ अंधविश्वासी लोग टोटकों की सीख भी दे रहे हैं, इनसे हर संभव बचें.
जहां एक तरफ देश पूरे आत्मबल के साथ #LockDown और #Social_Distancing का पालन करते हुए कोरोना के खिलाफ लड़ रहा है।
हमारे चिकित्सक पर्याप्त स्वास्थ्य व्यवस्थाएं न होने के बाद भी मानव सेवा में लगे हुए हैं।
ऐसे में कुछ अंधविश्वासी लोग टोटकों की सीख भी दे रहे हैं, इनसे हर संभव बचें।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 5, 2020