गौरी-गौरा पूजा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चाबुक मारने की रस्म निभाने वाले बुजुर्ग का निधन, सीएम भूपेश ने शोक प्रकट किया

रायपुर / भिलाई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार की सुबह एक भावानात्मक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा की। इस पोस्ट में उन्होंने जानकारी दी कि जंजगिरी गांव के रहने वाले भरोसा राम ठाकुर का निधन हो चुका है। भरोसा राम वही शख्स हैं जो हर साल दिवाली के अगले दिन होने वाली पूजा के दौरान मुख्यमंत्री को सोंटा (चाबुक) मारते थे।


सीएम भूपेश ने लिखा- मैं प्रत्येक वर्ष दीपावली के दूसरे दिन ग्राम जंजगिरी में आयोजित गौरी गौरा पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लेता हूँ, जहां परंपरा अनुसार सभी विघ्नों के नाश तथा मंगल कामना के लिए भरोसा राम ठाकुर जी मुझे सोंटा लगाते थे। आज भरोसाराम जी के आकस्मिक निधन का समाचार प्राप्त हुआ। उनसे मेरे वर्षों पुराने आत्मीय संबंध रहे हैं, वे हमारे सम्मानीय बुजुर्ग थे। उनका निधन मेरे लिए पारिवारिक क्षति है।

Leave a Reply