PDS (सार्वजानिक वितरण प्रणाली )घोटाले पर CM भूपेश बघेल ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा – परते खुलेंगी, बड़े नाम हो सकते है शामिल

रायपुर. छत्तीसगढ़ में हुए पीडीएस (सार्वजानिक वितरण प्रणाली ) घोटाले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने एक बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री का कहना है कि पीडीएस घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सीएम बघेल का कहना है कि हम लोग शुरू से कह रहे थे कि जब छत्तीसगढ़ में 56 लाख परिवार 2011 के जनसंख्या अनुसार निवास करते हैं तो फिर 72 लाख राशन कार्ड कैसे बन गए. विधानसभा में भी कांग्रसे इस मुद्दे को उठी रही है.

पीडीएस घोटाले में ‘सीएम सर’  ‘सीएम मैडम’ और ‘ऐश्वर्या रेसिडेंसी ‘ का जिक्र है , इसका क्या कनेक्शन है ? यह जानने का हक़ जनता को भी है। डायरी में जिन 18 अधिकारियो का जिक्र है वे इन मामलो में अहम सबूत है। हमने सिर्फ केस को फिर से खोलने के लिए अदालत से अनुमति ली है और रमन सिंह  चिंतित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आधार कार्ड के हिसाब से भी राशनकार्ड बनाए गए होंगे तब भी 72 लाख नहीं पहुंचता. इसका मतलब घोटाला हुआ है. नान के गोडाउन से राशन निकला है. यह किसको गया है, यह जांच का है विषय. मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि बड़ा रैकेट काम कर रहा था. अब परते खुलेंगी. इसमें बड़े लोग ही शामिल हो सकते हैं. बिना उसके सरंक्षण के ये कैसे संभव हो सकता है.

 

Leave a Reply