मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल की पहली विदेश यात्रा,अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में सीएम बघेल देंगे नरवा, गरुवा, घुरवा, बारी पर लेक्चर

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 फरीवरी से 20 फरवरी तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे। अपने अमेरिकी दौरे पर वे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी  में छात्रों को भी संबोधित करेंगे।

जी हां, मुख्यमंत्री अपने अमेरिका दौरे में विश्व प्रसिद्ध हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के छात्राें से मुखातिब होंगे।

इस दौरान वे यूनिवर्सिटी  के छात्रों को नरवा, गरुवा, घुरवा, बारी योजना से विकास की संकल्पना पर लेक्चर देंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल की यह पहली विदेश यात्रा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिका प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों के साथ भी बैठक करेंगे।

Leave a Reply