सुकमा जिले में नक्सल मुठभेड़ में 17 जवानों की शहादत पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बहुत आहत हुए है।ऐसा पहली बार हुआ है कि जब डीआरजी के जवानों को इतनी बड़ी संख्या में निशाना बनाया गया हो।कसालपाड़ से कुछ दूर कोराज डोंगरी के पास नक्सलियों ने पहाड़ के ऊपर से जवानों पर हमला बोल दिया।अचानक हुए इस हमले से जवानों को संभलने का मौका नहीं मिला।
श्री बघेल पुलिस लाइन हेलिपैड से सवेरे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर सुकमा नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। उनके साथ गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार श्री विजय कुमार और पुलिस महानिदेशक श्री डी. एम. अवस्थी ने आज सुकमा पुलिस लाईन में सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने सुकमा पुलिस लाईन में शहीद जवानों के साथियों और परिजनों से मुलाक़ात भी की।