निकाय चुनाव चुनाव: आज महापौर पद के लिए निर्वाचन, रायपुर नगर निगम में दिलाई गई नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ

रायपुर | छत्तीसगढ़ में हुए नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब महापौर पद के लिए भी निर्वाचन शुरू हो गया है। राजनांदगांव, जगदलपुर और बिलासपुर के बाद अब राजधानी रायपुर, रायगढ़, दुर्ग, चिरमिरी और धमतरी में मेयर पद के लिए सोमवार काे चुनाव होना है। इसको लेकर सुबह सभी जगह नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया गया है।

रायपुर नगर निगम में भी शपथ ग्रहण हुआ। इसके बाद सभी जगह मेयर निर्वाचन को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। कांग्रेस का दावा है कि रायपुर में सभी 7 निर्दलीय पार्षदों ने समर्थन दे दिया है। वहीं भाजपा के भी कुछ पार्षद साथ आए हैं।

होटल में कांग्रेस ने दिलाई निर्दलीयों को साथ आने की शपथ

नगर निगम में शपथ ग्रहण से पहले सोमवार सुबह कांग्रेस नेता गुरुचरण सिंह होरा ने एक होटल में सभी 7 निर्दलीय पार्षदों की बैठक ली। बैठक के बाद दावा किया है कि सातों निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का संकल्प ले लिया है। रायपुर निगम की 70 सीटों में से कांग्रेस के पास 34 भाजपा 29 और 7 निर्दलीय हैं।

Leave a Reply