कोरोना वायरस से एहतियातन लॉक डाउन के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. लोगों को राहत देने के लिए सरकार अब दो महीने का एडवांस राशन देगी. राज्य सरकार के फैसले के मुताबिक अब बीपीएल परिवार दो महीने का राशन ले सकते हैं.वहीं एपीएल परिवार एक महीने के राशन एडवांस में राशन केंद्रों से ले सकते हैं.
मुख्यमंत्री के निर्देश खाद्य विभाग ने ये फैसला लिया है. लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने शक्कर और नमक को भी एडवांस में सरकारी राशन केंद्रों से देने का किया फैसला. सरकार के फैसले के मुताबिक बीपीएल परिवार राशन केंद्रों से एक साथ दो महीने का राशन ले सकेंगे. तो वहीं एपीएल परिवारों को अगले एक महीने का एडवांस राशन मिलेगा.