रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीज के ठीक होने की सुखद खबर सोमवार की दोपहर भी आई। कोरबा से रायपुर एम्स लाए गए युवक की दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब उसे डिस्चार्ज किया जा रहा है। राज्य में कुल 10 पॉजिटिव में से अब तक 9 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। कोरबा से लाया गया युवक लंदन में रहकर पढ़ाई कर रहा था। 30 मार्च को इसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसे कोरबा से रायपुर एम्स में लाया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा- कोरोना हारेगा, देश जीतेगा।
मुख्यमंत्री का ट्वीट-
अभी सूचना प्राप्त हुई है कि कोरबा निवासी एक और #COVID-19 पॉजिटिव मरीज का पूर्णतः इलाज होने के बाद उसे अस्पताल द्वारा डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अब तक 10 में से 9 मरीज इलाज करवाकर घर जा चुके हैं।
देश जीतेगा
कोरोना हारेगा— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 6, 2020