रायपुर : राज्य युवा महोत्सव 2020 का आगाज आज, राज्यपाल अनुसुईया उइके करेंगी शुभारंभ, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम की करेंगे अध्यक्षता

रायपुर. राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे, अति विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत होंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, विधानसभा नेताप्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंह मंडावी, लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, विधायकद्वय सर्वश्री मोहन मरकाम, श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री धनेन्द्र साहू, श्री कुलदीप जुनेजा, श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, श्री विकास उपाध्याय, रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा देवी वर्मा, रायपुर नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर, रायपुर नगर निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे और मुक्केबाज ओलंपिक पदक विजेता श्री विजेन्दर सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने आज न्यू सर्किट हाउस में आज 12 जनवरी से शुरू हो रहे राज्य युवा महोत्सव के संबंध में पत्रकारों से चर्चा की। श्री पटेल ने बताया कि साइंस कॉलेज मैदान में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 12 से 14 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके करेंगी।

मुख्यमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से किया आमंत्रित

 

उमेश पटेल ने बताया कि प्रदेश से करीब 7000 प्रतिभागी शामिल होंगे, इनके लिए 32 विभिन्न स्थलों पर उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है। युवा महोत्सव में युवाओं को विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए 10 स्थान पर निर्धारित किए गए है, इनमें से तीन मंच साइंस कॉलेज मैदान में बनाया गया है। इसके अलावा खेल संचालनालय के ऊपरी मंजिल स्थित हॉल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम के तीनों हॉल, विज्ञान महाविद्यालय ऑडिटोरियम, पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय का प्रेक्षागृह एवं खेल मैदान में आयोजित होगी। युवा महोत्सव में युवाओं के लिए 37 विधाओं में 821 विविध कार्यक्रम होंगे। इनमें मुख्य रूप से पारंपरिक लोक-नृत्य, लोक गीत, एकांकी नाटक, क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला, निबंध, तत्कालिक भाषण, छत्तीसगढ़ी परिधानों पर आधारित फैंशन प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ी व्यंजनों पर आधारित फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। युवा महोत्सव के दौरान खो-खो, कब्बड्डी के अलावा ग्रामीण पृष्ठभूमि के परम्परागत खेल भौंरा, फुगड़ी, गेंड़ी दौड़-चाल की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

उमेश पटेल ने पत्रकारों को बताया कि महोत्सव में शास्त्रीय नृत्य, मणिपुरी, ओडिसी, भरतनाट्यम, कथक, कुचिपुड़ी के साथ शास्त्रीय संगीत की प्रतियोगिता होगी। महोत्सव में सितार, बांसुरी, गिटार, तबला, वीणा, हारमोनियम, मृदंगम वादन की प्रतियोगिता होगी। प्रदेश में हुए विकास कार्योंं की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी स्थल पर संस्कृति और पर्यटन विभाग द्वारा राज्य के पर्यटन एवं पुरातात्विक स्थलों के संबंध में प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी। युवाओं के रोजगार संबंधी मार्गदर्शन के लिए रोजगार कार्यालय द्वारा विशेष स्टॉल बनाया गया है। इसके अलावा कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा युवाओं के कौशल उन्नयन के लिए मार्गदर्शन की व्यवस्था रहेगी। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले प्रतिभागियों के लिए साईंस कॉलेज मैदान आने एवं जाने के लिए 195 बसों की व्यवस्था की गई है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 7000 से अधिक प्रतिभागियों के भोजन की व्यवस्था के लिए तीन विशाल डोम बनाए गए है, प्रत्येक डोम में एक साथ 2000 लोगों की खाने की व्यवस्था रहेगी। महोत्सव के दौरान कानून व्यवस्था और सुरक्षा के लिए 3000 से अधिक जवान तैनात रहेंगे। मुख्य मंच के बगल में मीडिया सेंटर भी बनाया गया है। मीडिया सेंटर के बगल में ही पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया है। इसी के नजदीक ही आपात चिकित्सा केंद्र होगा जहां चिकित्सकों का दल तैनात रहेगा। सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कंट्रोल रूम भी यहां मनाया गया है।

Leave a Reply