रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश भर से जनता को छत्तीसगढ़ के बजट में भागीदारी एवं सुझाव देने की अपील की है, गौरतलब है भूपेश सरकार का ये दूसरा वित्तीय छत्तीसगढ़ का बजट होगा और प्रदेश सरकार के कार्यो की सरहाना चारो तरफ हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर के द्वारा ट्वीट करके जनभागीदारी की अपील की है और सुझाव देने हेतु व्हाट्सप्प एवं ईमेल की जानकारी भी दी है।
हम चाहते हैं कि आपकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये बनाये जाने वाले बजट में आपकी भागीदारी हो।
कृपया अपने सुझाव देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।आप अपने सुझाव निम्न माध्यमों से भेज सकते हैं:-
ई-मेल- bhagidaribudget2020@gmail.com
व्हाट्सएप्प- 7440413604#JanBhagidariBudget pic.twitter.com/wLvxPBgycs— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 18, 2020