महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को नए साल पर केंद्र सरकार ने फिर दिया झटका, रेल किराया बढ़ा, हर श्रेणी में सफर महँगा
यात्रियों को पहले की तुलना में अब ज्यादा किराया चुकाना होगा, जिसका लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर बड़ा असर होगा। यह बढ़ोतरी अधिकतम 4 पैसे तक की गई है । किराये की बढ़ी हुई दरें १ जनवरी, २०२० से लागू हो गई है।
बढ़ोतरी का अनुमानित असर
श्रेणी वृद्धि 500 किमी
सामान्य ट्रेन (नॉन एसी) 1 पैसा/किमी 5 रु
स्लीपर (सामान्य) 1 पैसा/किमी 5 रु
मेल एक्सप्रेस (नॉन एसी) 2 पैसा/किमी 10 रु
वातानुकूलित (एसी) 4पैसा/किमी 20 रु
अब रसोई का बजट बढ़ा, एलपीजी सिलिंडर भी हुआ महँगा
१ जनवरी, २०२० से रसोई गैस सिलेंडर फिर महंगा हो गया है। लगातार पांचवे महीने रसोईं गैस सिलेंडर के बाजार भाव में बढ़ोतरी हुई है। रेट रिवीजन के बाद गैस कम्पनियों ने गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दामों में 19 रुपये का इजाफा किया है। अब घरेलू सिलेंडर 749 रुपये का हो गया है। जबकि कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) पर 29.50 रुपये का इजाफा हुआ है। कारोबारियों को अब सिलेंडर के लिए 1325.00 रुपये चुकाने होंगे। वहीं पांच किलो वाले छोटू सिलेंडर पर सात रुपये की बढ़ोतरी के बाद यह 276 रुपये का पड़ेगा। इस बार घरेलू गैस उपभोक्ताओं के खातों में 238.10 रुपये की सब्सिडी आएगी। बढ़े हुए दाम बुधवार सुबह से लागू हो गए हैं।
नये साल मे सरकार का ‘महंगाई गिफ्ट’, अब रेल किराया और एलपीजी सिलिंडर हुआ महँगा
