रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में धान और किसान को लेकर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्षी दल धान खरीदी को लेकर राज्य सरकार को सदन में घेर रहे हैं, लेकिन धान खरीदी के मुद्दे को लेकर कभी एक दूसरे के दुश्मन रहे जोगी कांग्रेस और बसपा जैसे दल बीजेपी के साथ खड़े दिख रहे हैं. सभी मिलकर राज्य की कांग्रेस सरकार को सदन में एक साथ घेर रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन में देखने को मिला. सत्ता के सामने विपक्ष ने एक साथ ब्लैक आउट किया.
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में दूसरे दिन में धान और किसान को लेकर जमकर हंगामा हुआ. राज्य सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दल सब एक जुट हो गये है. सभी मांग कर रहे हैं कि बचे किसानों का धान भी खरीदा जाए. विधानसभा की दूसरे दिन की कार्यवाही भी हंगामे की भेट चढ़ गई, लेकिन सभी विपक्षी दल एक रंग में रंगे दिखाई दिये, जो था काला और सिर्फ काला.