रायपुर. छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्रों के लिए ये बेहद जरूरी खबर है , क्योंकि इस साल माध्यमिक शिक्षा मंडल ने उत्तर लिखने के लिए दिए जाने वाले आंसर शीट के पेज कम कर दिए हैं. प्रदेश में 2 मार्च से शुरू हो रही बोर्ड की परीक्षाओं में छात्रों को अब केवल 32 पेज की ही आंसर शीट मिलेगी, जिसमें 30 पेज में ही छात्र सवालों के जवाब देने होंगे. बाकी दो पेज में रोल नंबर और विषय संबंधी जानकारियों के साथ मंडल द्वारा दिए निर्देश होंगे. हांलाकि 12वीं बोर्ड में मैथ्स और फिजिक्स के लिए 40 पेज की आंसरशीट का वितरण किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 02 मार्च से शुरू हो रही है. वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षा 03 मार्च से होने जा रही है. इस परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। इस साल 6 लाख 70 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. 10 वीं बोर्ड में इस साल राज्य भर में 3 लाख 91 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. वहीं 12वीं बोर्ड में 2 लाख 77 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इस परीक्षा के लिए 23 सौ परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। गोपनीय समाग्री सभी परीक्षा केन्द्रों के थानों में पहुंचा दिए गए हैं और सभी स्कूलों में प्रवेश पत्र भी भेज दिए गए है।
रहेगी पैनी नजर
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकल के प्रकरण भी सामने आते हैं जिसे रोकने के लिए उड़नदस्तों बनाने के निर्देश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जिला प्रशासन को दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी उड़नदस्ता बनाकर ऐसे संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर छापा भी मारते है। इसके अलावा मंडल सदस्यों को भी अधिकृत किया गया है।