रायपुर : भूपेश कैबिनेट की महत्पूर्ण बैठक शुरू, बजट सत्र-सीएए (CAA) के खिलाफ प्रस्ताव पर हो सकती है चर्चा

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्य मंत्रिपरिषद की एक अहम बैठक होने वाली है. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. इस बैठक में कई विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा और निर्णय लिया जा सकता है. माना जा रहा है कि बैठक में धान खरीदी और होने वाले बजट सत्र पर चर्चा किया जा सकता है. जानकारों की मानें तो इस बैठक में सीएए (CAA) के खिलाफ प्रस्ताव पर भी चर्चा की जा सकती है. राजनीतिक गरमा गर्मी के बीच कैबिनेट की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.

मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू होने के पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अन्य शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां मुख्यमंत्री निवास में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू होने के पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें तथा अन्य शहीदों को श्रंद्धाजलि दी गई। स्वतंत्रता आंदोलन में शहीदों के योगदान का स्मरण किया गया। इस अवसर पर मंत्रिमण्डल के सदस्यगण उपस्थित थे।

कई अहम प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा

मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास में कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक सुबह तकरीबन 11 बजे से शुरु हो सकता है. जानकारों की मानें तो इस बैठक में सीएए कानून के खिलाफ प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है. मालूम हो कि केरल, पश्चिम बंगाल, पंजाब और राजस्थान विधानसभा में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जा चुका है. अब छत्तीसगढ़ सरकार भी इस पर विचार कर सकती है.

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले की सीएए के खिलाफत कर चुके है. उन्होंने साफ कहा था कि नागरिकात का प्रमाण देने की कोई जरूरत नहीं. साथ ही सूबे के मंत्रियों ने भी इस कानून के खिलाफ बयान दिया था. अब माना जा रहा है कि सरकार सूबे में इस कानून के लागू करने के पक्ष में नहीं है. इसे लेकर इस कैबिनेट में चर्चा हो सकती है.

खेल विकास प्राधिकरण की बैठक

भूपेश कैबिनेट की बैठक के बाद खेल विकास प्राधिकरण की शासी निकाय (गर्वनिंग बॉडी) की बैठक होगी. इस बैठक में सूबे में खेलों के विकास, खेलों की स्थिति बेहतर करने, सीएसआर मद के उपयोग पर चर्चा हो सकती है. सीएम भूपेश बघेल इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

Leave a Reply