बस्तर को मलेरिआ मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 1720 दल बनाये है। सर्वे में स्वास्थ्य विभाग को चार दिनों में ही 12108 मलेरिया से पीड़ित मरीज़ मिले है। चौकाने वाली बात यह है की इसमें 50 फीसदी मरीज़ो की उम्र 15 साल से कम है। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने मलेरिआ मुक्त बस्तर अभियान की जानकारी बुधवार को सार्वजनिक की।
घर घर जाकर की जा रही पहचान
इस अभियान में 1720 टीमें लगी हुई है जिनका लक्ष्य 14 लाख लोगो तक पहुंचना है।14 लाख लोगों के खून की जांच कर मलेरिया पाए जाने पर त्वरित इलाज उपलब्ध कराएगी। तत्काल इलाज शुरू करने के बाद मरीजों का फॉलोअप भी किया जाएगा। सभी टीमें घरो में कितने सदस्य मिले, कितने पॉजिटिव मिले, इसकी मार्किंग दीवारों में कर रही है।
अर्ध सैनिक बलों के 50 जवान पॉजिटिव मिले
स्वास्थ्य विभाग की 1720 टीमें घरों के साथ ही स्कूलों,कॉलेज, आश्रम, पोटा केबिन, अर्ध सैनिक बलों के कैंप यहाँ तक की जेल में भी जाकर आरडी किट से जांच कर रही है। अर्ध सैनिक बलों के 50जवान पॉजिटिव मिले है ।