जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के नैला रेलवे स्टेशन के कोल वॉशरी साइडिंग में तीसरी रेल लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल द्वारा, हावड़ा मुंबई मार्ग पर चलने वाली 12 पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है जिसमें से 4 एक्सप्रेस ट्रेन है। सभी ट्रेन को 6 मार्च से 8 मार्च तक 3 दिनों के लिए निरस्त कर दिया गया है. मालूम हो कि 10 मार्च को होली है. होली से ठीक पहले बिलासपुर रेल मंडल ट्रेन कैंसिल करने का ये बड़ा फैसला लिया है। फेस्टिव सीजन में इस मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों को भारी दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
बिलासपुर रेल मंडल द्वारा लिए गए इस फैसले को लेकर रायपुर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले यात्री राजेश कुमार का कहना है कि रेलवे प्रशासन को इस तरह के निर्णय करने से पहले यात्रियों को परेशानी को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। लेकिन रेलवे द्वारा किसी भी तरह का कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है जिससे यात्रा करने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
वहीं इस मामले में बिलासपुर रेलवे मंडल के सीपीआरओ सन्तोष कुमार का कहना है कि नैला रेलवे स्टेशन के कोल वॉशरी साइडिंग में तीसरी रेलवे लाइन को इंटरकनेक्ट किया जा रहा है। यह कार्य 06 से 08 मार्च तक होगा। इस वजह से इस मार्ग के कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। तो वहीं कुछ ट्रेनों को उनके निर्धारित स्थानों से पहले ही रोका जा रहा है। इसके बन जाने से नार्मल ट्रेन ऑपरेशन की कैपिसिटी बढ़ जाएगी। आने वाले समय में इसकी सुविधा लोगों को मिलेगी, इसलिए यह काम जरूरी है।