रायपुर में आम लोग जरुरी सामान या दवाओं के नाम पर घरों से निकल रहे हैं। सड़कों और दुकानों पर भीड़ पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं लग पा रहा है। इन हालातों को देखते हुए अब नगर निगम ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर बड़ा फैसला किया है। निगम ने जोनवार दुकानदारों के नंबर जारी किए हैं, जो लोगों को घर पर लाकर जरुरत का सामन देंगे।
दवाओं के लिए लोग हेल्थ पोटली के नंबर 07714216666,
अनाज या जरूरी सामान के लिए इन नंबर 1100, 0771 4055574 पर संपर्क कर अपनेे क्षेत्र के होम डिलवरी की जानकारी ली जा सकती है।