रायपुर : डॉक्यूमेंट्री के सिलसिले में मुख्यमंत्री से मिले ब्रावो, बस्तर की महिलाओं को देंगे सेनेटरी पैड बनाने की 20 मशीन

bravo-meets-bhupesh-baghel

रायपुर (एजेंसी) | वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के मशहूर क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। रविवार को सीएम आवास में हुई इस मुलाकात के तहत ब्रावे छत्तीसगढ़ आने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वह एक डॉक्यूमेंट्री प्रोजेक्ट ‘मेन टेक लीड’ से जुड़े हैं। यह प्रोजेक्ट कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत वैश्विक स्तर पर संचालित किया जा रहा है।

” जिसके तहत दूरस्थ वनांचलों में कठिन परिस्थितियों में रह रही महिलाओं में स्वच्छता व मासिक धर्म के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधन के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत महिला स्वसहायता समूहों को सैनिटरी पैड बनाने वाली मशीनें प्रदान की जा रही हैं।

जिससे इन महिलाओं को आजीविका का साधन मिल सके।
ब्रावो ने बताया कि वे मेन टेक लीड प्रोजेक्ट के तहत ग्रामीण छत्तीसगढ़ खासकर पाटन और बस्तर क्षेत्र में महिला स्वसहायता समूहों को 20 मशीनें दान में देना चाहते हैं।

जिसके तहत दूरस्थ वनांचलों में कठिन परिस्थितियों में रह रही महिलाओं में स्वच्छता व मासिक धर्म के दौरान हेल्थ मैनेजमेंट के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत ब्रावो बस्तर और पाटन क्षेत्र की महिलाओं को सेनेटरी पैड बनाने की मशीन देंगे। ताकि वह इससे पैसे भी कमा सकें और दूर-दराज की महिलाओं को पैड मिल सकें। “
– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Via Twitter)

इन पर बनी थी फिल्म पैडमैन

ब्रावो और उनकी टीम स्वसहायता समूहों को 20 मशीनें दान में देंगी। ब्रावो ने बताया कि चैरिटी के काम के लिए अरुणाचलम मुरुगनांथम (पैडमैन) के साथ वे फरवरी अंत में दोबारा छत्तीसगढ़ आएंगे। कम लागत वाले सैनिटरी पैड बनाने वाली मशीन का अविष्कार करने वाले पैडमैन के नाम से मशहूर पद्मश्री अरुणाचलम मुरुगनांथम को भी इस अभियान में जोड़ा जा रहा है।

हाल ही में आई अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन अरुणाचलम की असल जिंदगी से प्रेरित फिल्म ही थी। इस प्रोजेक्ट के साथ अब छत्तीसगढ़ भी जुड़ रहा है जिससे यहां की महिलाओं में पर्सनल हाईजीन को लेकर जागरुकता के कार्यक्रम कराए जाएंगे।

Leave a Reply